सल-2022 का पहला सूर्य ग्रहण| जानिये सूर्य ग्रहण से जुड़ी बातें| प्रस्तुति-आचार्य पंकज पैन्यूली

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


साल-2022 का पहला सूर्यग्रहण लगने वाला है। 30 अप्रैल शनिवार की खंडग्रास सूर्यग्रहण घटित होगा। हालांकि, इस सूर्यग्रहण की छाया भारत में नहीं दिखाई देगी। सो, इसका असर भारत में भी नहीं पड़ने वाला है। ज्योतिषाचार्य आचार्य पंकज पैन्यूली बतते हैं कि खण्डग्रास सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल,अमावस, शनिवार की रात्रि को घटित होगा।।


उन्होंने बताया कि ग्रहण काल 30 अप्रैल की मध्यरात्रि ठीक 12 बजकर 16 मिनट शुरू होगा।

खंडग्रास सूर्य ग्रहण पर एक नजर

ग्रहण प्रारम्भ 12 बजकर 16 मिनट
ग्रहण मध्य(परामग्रास) 02 घंटे-11 मिनट।
ग्रहण समाप्त। 04घंटे -08 मिनट।
ग्रहण अवधि। 03 घंटे -52 मिनट।

ad12

हालांकि यह ग्रहण भारत में अदृश्य है,फलस्वरूप इस ग्रहण का सूतक भी नहीं लगेगा और ना ही इसका सूर्यादि नवग्रहों पर किसी प्रकार से शुभ;अशुभ प्रभाव होगा। यह सूर्य ग्रहण केवल उत्तरी अंटार्टिका,दक्षिणी अमरीका के दक्षिणी-पश्चिमी आदि देशों में ही दृश्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *