4 मई को इंतजार खत्म| LIC लेकर आ रहा BIGGEST IPO |पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
लंबे समय से आईपीओ लाॅन्च करने की तैयारी में जुटी सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। बुधवार को मुंबई में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की गयी है कि कि एलआइसी का आइपीओ 4 मई को ही खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच में रहेगा। 21,000 करोड़ का ये आईपीओ देश का सबसे बड़ा इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग होगा। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि सरकार ने आईपीओ साइज को घटाया है। बावजूद इसके ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ है।
इस मौके पर दीपम सचिव तुहिन कांत पांडेय भी मौजूद थे। उन्होंने आईपीओ साइज को लेकर कहा कि बाजार में बाधाओं को देखते हुए एलआईसी आईपीओ का आकार सही है। मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि देश के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड 902-949 रुपये के बीच रहेगा। एलआईसी पॉलिसीधारकों को 60 रुपये तथा खुदरा निवेशकों व एलआईसी के कर्मचारियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट दी जाएगी।
बता दें कि यह आईपीओ बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में है और इसके जरिये सरकार 22.13 करोड़ शेयर बेचकर एलआईसी में अपनी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। सरकार एलआईसी में अपना 3.5 फीसदी हिस्सा या 22.13 करोड़ शेयर बेच रही है। इससे सरकार 20,557.23 करोड़ रुपये इकट्ठा करेगी। हालांकि, ये रकम पहले के अनुमान 60,000 से काफी कम है।
खासियत
1- देश का सबसे बड़ा आईपीओ 4 से 9 मई के बीच आ रहा है।
2- एंकर निवेशकों के लिए यह 2 मई को ओपन होगा।
3-आईपीओ का इशू साइज 20,557 करोड़ रुपये है।
4- प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर रहेगा।
5- पॉलिसीहोल्डर्स को 60 रुपये का डिस्काउंट और रिटेल और कर्मचारियों के लिए 40 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।