गर्मी से मिलेगी राहत| होने वाला है बरसो से मेघा| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
गर्मी तन झुलसाने लगी है। दिन में दस कदम चलने भर में पसीना-पसीना हो रहा है। तन झुलसाती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत पहुंचाने वाली खबर दी है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 26 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद दो दिन 27 और 28 अप्रैल को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद एक बार फिर 29 अप्रैल को मौसम में बदलाव होगा और राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली,, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। अन्य स्थानों पर मौसम शुष्क रहेगा।