uttrakhand| वन आरक्षी परीक्षा की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी|विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन आरक्षी के रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की है। आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दस मई, 2022 को आयोग के कार्यालय में होगा।

आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार, वन आरक्षी पदों के लिए 14 फरवरी, 2021 को लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर देहरादून और हल्द्वानी में शारीरिक नाप-जोख दक्षता परीक्षा आयोजित की गई।
लिखित परीक्षा एवं शारीरिक नाप-जोख परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लिए द्वितीय औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की गई है।