kaljikhal|नव प्रवेशार्थी व अभिभावकों के गले में फूलों का ” हार “| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल


नव सत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में वार्षिक प्रवेशोत्सव प्रदेश स्तर पर धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों एवं अभिभावकों का प्रवशोत्सव के रूप में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया साथ छात्रों एवं अभिभावकों अतिथि के रूप में भोजन भी परोसा गया।


विकास खण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत राइका पुरियाडांग विद्यालय प्रवशोत्सव असवर पर मुख्यतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यम पौड़ी गढ़वाल रामेंद्र कुशवाहा ने प्रवेश करने वाले सभी छात्रों एवं अभिभावकों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने सरकारी शिक्षकों की शिक्षा व्यवस्था निजि विद्यालयों से बेहतर बताया। सरकारी स्कूलों के शिक्षक हर प्रकार से परिपूर्ण होते हैं।

समय समय पर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाता हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में प्रवेश दिलावने की अपील की। इस अवसर विद्यालय सरक्षंक एवं पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह रावत, पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं पीएलवी जगमोहन डांगी, पूर्व पीटीए अध्यध अशोक रावत पूर्व पीटीए अध्यध गिरीश नैथानी,पूर्व पीटीए एवं एसएमसी अध्यक्ष जसबीर रावत,सीआरसी समन्वयक अनिल भट्ट,अभिभावक सुभाष रावत, संजय रावत,श्रीमती गीता देवी,श्रीमती मालती देवी आदि मौजूद थे। प्रवेशोसत्व पर आज कक्षा 6 में 7 और कक्षा 9 में 3 छात्र -छात्रों ने प्रवेश लिया।

ad12

कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता बालम सिंह राणा ने किया। इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्राथमिक विद्यालय नैथाणा, प्राथमिक विद्यालय घण्डियाल,राउमा कन्या विद्यालत घणडियाल में प्रवेशोसत्व में प्रतिभाग किया और विद्यालय का औचिक निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *