मैंने कसम ली,, तूने कसम ली| जानिये कौन सी कसम| जमयल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सामाजिक सरोकारों को समर्पित द हंस फाउंडेशन को वन बचाओ अभियान जारी है। जंगलों को आग से बचाने के लिये फायर फाइदर्स तैयार करने के साथ ही जन-जागरूकता कार्यक्रम भी जारी हैं। गीतों व नाटकों के जरिये आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
यह पहल रंग लाती भी दिख रही है। ग्रामीणों ने कसम ली कि वनों को हर हाल में आग से बचाया जायेगा।
फाउंडेशन के कार्यकत्र्ता व गढ़श्रेष्ठ लोक कला सांस्कृतिक समिति पौड़ी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा जन-जागरूकता फैलायी जा रही है। इस क्रम में वनों से सटे गांवों दिऊसा, जमेली व तोली में नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक प्रोग्राम करके वनांे में लगने वाली अग्नि के नुकसान से आम जन मानस को जागरूक किया गया। इन गांव की जनता ने कसम खायी कि जंगलों में आग नहीं लगने देंगे। किसी कारण आग लगेगी तो आग बुझाने सभी ग्रामवासी सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम में हंस फाउंडेशन से मनोज जोशी, सतीश बहुगुणा, सूरज, नीलम, संगीता, रेंज कार्यालय से रेंज अधिकारी बिसन दत्त जोशी, रश्मि खत्री, सुरमान सिंह, अंकित नेगी व लोक कलाकार नरेंद्र धीमान, हर्षपति रयाल, संदीप छिलबट, विजय प्रताप, दिगंबर धीमान, संदीप, जयश्री,संतोषी, रोहित आदि ने अपनी अदाकारी से उपस्थित जन-मानस का मन मोह लिया। द हंस फाउंडेसन की इस पहल को द्वारीखाल ब्लॉक में भरपूर समर्थन मिल रहा है। वन-विभाग द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है।