jobs Uttarakhand| शिक्षा विभाग में नौकरियां| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

Jobs Uttarakhand: देहरादून। उत्तराखंड में सरकार रोजगार पर फोकस करती दिख रही है। आने वाले महीनों में शिक्षा विभाग में भर्ती खुलने के संकेत शिक्षामंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दिए हैं।

उनके अनुसार इंटरमीडिएट कॉलेजों में प्रिंसिपल के 50 प्रतिशत पद विभागीय परीक्षा से भरे जाएंगे। इसके अलावा मिनिस्ट्रियल और चतुर्थ श्रेणी के 3200 रिक्त पदों पर भी जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेशभर में प्रधानाचार्य के 950 रिक्त पदों में 50 प्रतिशत पद प्रमोशन और 50 प्रतिशत विभागीय परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे। वहीं, उपशिक्षा अधिकारी से एडी स्तर तक के 125 अधिकारियों के खाली पद एक महीने में भरे जाएंगे।

ad12

इसके अलावा 2650 पद बेसिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया और एलटी शिक्षकों के 1400 पद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। वहीं लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता के 1000 पदों पर भी जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *