हल्की-हल्की हुयी बूंदाबांदी| गर्मी से थोड़ी से राहत| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
तपती गर्मी से राहत मिली और आगे भी मिलने जा रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से राहत मिली है। हालांकि, कई जगहोें पर केवल नाम मात्र की बारिश हुयी है लेकिन इससे भी राहत जरूर मिली है।
बीते बुधवार की शाम ढलते ही मौसम ने करवट ली। तेज हवायें चलने लगी और बारिश होने की उम्मीद बंधी। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश व कहीं-कहीं ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा देहरादून समेत आसपास के इलाकों में भी अंधड़ के साथ बौछारें पड़ीं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसी तरह का मौसम 15 और 16 अप्रैल को भी रहेगी।