alaknanda|होली के बाद नहाने गये दो युवक बहे| एक की मौत| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
श्रीनगर गढ़वाल से दुखद खबर है। होली के बाद अलकनन्दा नदी में नहाने गये दो बह गये। एक का शव बरामद किया गया है। दूसरे युवक की खोजबीन जारी है।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है। अभी ताजा जानकारी से पता चला कि एक युवक की बॉडी रेस्क्यू कर ली है। जिसका नाम अंकित उम्र 18 साल निवासी राजस्थान का बताया जा रहा है। जबकि दूसरे की खोज जारी है।