haridwar news|हरिद्वार में गंगनहर में बहा युवक| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बुरी खबर है। हरिद्वार जिले में कलियर दरगाह में परिवार के साथ जियारत के लिए आए एक युवक (18 वर्ष) गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। कुछ युवको ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सेवी (18 वर्ष) निवासी राजद्वारा, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश अपने परिवार के साथ कलियर दरगाह में जियारत करने के लिए आया था। सेवी अपने साथियो के साथ गंगनहर के घाट पर नहाने लगा। गंगनहर के घाट पर नहाते समय उसका का पैर फिसल गया। वह गंगनहर के तेज बहाव में बह गया। युवक को डूबता देख उसके साथियों ने शोर मचा दिया। गंगनहर में स्नान कर रहे युवको ने डूब रहे युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया है।