यूक्रेन में संकट| उत्तराखंड में टोल फ्री नंबर जारी| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
यूक्रेन व रूस के बीच आरपार की जंग छिड़ने से वहां मौजूद अपने नागरिकों को लेकर दुनिया के कई देश चिचिंत हैं। अपने नागरिकों को निकालने के लिये कई देश प्रयासरत हैं। इसी क्रम अपने नागरिकों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिये भारत भी प्रयासरत है। उत्तराखंड प्रशासन ने प्रयासों को तेज कर दिया है। शासन ने यूक्रेन में फंसे लोगों की जानकारी जुटाने लिये टोल फ्री नंबर जारी किया है। यह टोल फ्री नंबर-112 है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि इस टोल फ्री नंबर का व्यापक स्तर पर प्रचार करें।
प्रमुख सचिव आरके सुधांसू ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुये कहा है कि वर्तमान में यूक्रेन में राजनीतिक व सामरिक परिस्थितियां बेहद संवेदनशील हैं। जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अध्यीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने जनपदों से यूक्रेन में फंसे नागरिकों का विवरण उपलब्ध करायें। जिससे इन नागरिकों की सुरक्षा के लिये रक्षा मंत्रालय की ओर से आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा सके। आम नागरिकों से भी अपील की गयी है कि यदि यूक्रेन में आपका कोई परिजन अथवा संबंधी है तो उसकी जानकारी टोल फ्री नंबर-112 पर उपलब्ध करायें।