जय श्रीकृष्णा| जानियेगा आज कैसे रहेगा आपका दिन| प्रस्तुति-आचार्य पंकज पैन्यूली
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मेष राशि- आज के दिन आपको अनावश्यक संघर्ष से जूझना पड़ सकता है। अतः दैनिक दिनचर्या के काम-काज में ही ध्यान केन्द्रित करना उचित होगा। यदि आप राजकीय कर्मचारी हैं, तो आज आपको जिम्मेदारी का निर्वहन उचित प्रकार से करना होगा। अन्यथा आपको किसी प्रकार की कार्यवाही से भी गुजरना पड़ सकता है।
वृष राशि- आज आपके नियमित कार्य यथावत चलते रहेंगे। यह भी सम्भव है, कि आपको आज काम-काज के सिलसिले में किसी दूसरे शहर जान पड़े।आज आप काम संबंधी कुछ नई गतिविधि भी शुरू कर सकते हैं।।
मिथुन राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है। नौकरी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए दिन उन्नति और प्रगतिकारक रहेगा। आपके घर -परिवार में मांगलिक उत्सव के कारण खुशी का माहौल बना रहेगा।यदि आप अविवहाहित हैं,और रिश्ते की तलाश में हैं, तो आज आपके लिए कोईअच्छा रिश्ता भी आ सकता है।
कर्क राशि-आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है।आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य सिद्ध हो सकता है। आपके प्रतिद्वन्दी और शत्रु परास्त होंगे। यदि आप रोजगार की तलाश में हैं, तो आज पूरी शिद्दत से प्रयास करें,परिणाम आशानुकूल मिल सकते हैं।।
सिंह राशि-आज आपके मन-मस्तिष्क में काफी नकारात्मक विचार रह सकते हैं। अतः सकारात्मक रहने का प्रयास करें। विद्यार्थी वर्ग को आज विशेष रूप से यह ध्यान रखना होगा कि,यदि आपको उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु विषय या संस्थान का चयन करना हो तो जल्दबाजी न करें,यथा सम्भव टालने का प्रयास करें। बाक़ी आपके दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे।
कन्या राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभकारक रहेगा। लेकिन यदि आप किसी संस्था या फर्म के कर्मचारी हैं,तो आज आपको किसी समस्या से जूझना पड़ सकता है। अतः सावधानी के साथ दिन व्यतीत करें। पारिवारिक विवाद के कारण भी आप परेशान रह सकते हैं।
तुला राशि-आज आप काफी सकारात्मक बने रहेंगे। यदि आप लेखन आदि के कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपकी प्रतिभा निखर कर आने वाली है। इसके अतिरिक्त आप भविष्य संबंधी भी कोई अच्छी योजना बना सकते हैं। यदि आप नौकरी,व्यवसाय के लिए प्रयासरत हैं, तो आज आपको अच्छे अवसर मिल सकते हैं।
वृश्चिक राशि-आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है। दैनिक कार्य यथावत चलते रहेंगे। आप कुछ नया करने का विचार भी बना सकते हैं, इसके अलावा आर्थिक गतिविधि बढ़ाने के बारे में भी आप गम्भीरता से विचार कर सकते हैं। लेकिन यदि आपकी संगत ठीक नही है, तो आज आप नशे के सेवन में पूरा दिन खराब भी कर सकते हैं।
धनु राशि-आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है। यदि आप किसी कार्य को लेकर परेशान चल रहे हैं, तो आज आपकी परेशानी का हल हो सकता है। आपको धन लाभ या उपहार की प्राप्ति भी हो सकती है।कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए ख़ुशी लेकर आ रहा है।
मकर राशि-आज का दिन वैसे तो आपके लिए ठीक है, लेकिन आर्थिक प्रबंधन की जरूरत अवश्य है, अन्यथा आप बेमतलब की खरीदारी के कारण धन का अपव्यय कर सकते हैं। आज आप दिमाग से अधिक भावनाओं से काम लेंगे।
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आपका कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है। यदि आपका कहीं पैसा रुका हुआ है, तो आज वापस आ सकता है। अर्थात आप जिस किसी भी संघर्ष से गुजर रहे हैं, उससे आपको आज मुक्ति मिल सकती है।
मीन राशि-आज का दिन आपके लिए बीते दिनों की अपेक्षाकृतअच्छा रहने वाला है। आपका नौकरी,व्यवसाय संबंधी कोई विवाद हल हो सकता है। आज आप पहली नौकरी या पहला व्यपार शुरू कर सकते हैं।