हाल-ए-मौसम| फिर हुआ मौसम खराब| रिमझिम-रिमझिम बारिश| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज खराब होने लगा है। अपने उत्तराखंड में रिमझिम-रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। इससे ठंड बढ़ गयी है। प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत कई जगहों में बारिश हो रही है, बारिश का यह सिलसिला मंगलवार की रात से शुरू हुआ। मौसम विभाग ने बुधवार को मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 23 फरवरी को कई जनपदों में मौसम के खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होने की उम्मीद है। इस दौरान 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी की भी हो सकती है। 24 फरवरी से बारिश का सिसलिसा धीमा पड़ेगा। कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी। मौसम खराब 25 फरवरी को भी रहेगा। 26 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में ही बारिश का पूर्वानुमान है। इन दिनों 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी की भी उम्मीद है।