अहमदाबाद सीरियल बम धमाके| 38 को सजा-ए-मौत की सजा| 11 को उम्रकैद| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
करीब तेरह साल बाद अहमदाबाद की अदालत ने वर्ष 2008 में हुए अहमदाबाद सीरियल बम धमाकों में दोषी पाए गए 49 लोगों में से 38 को फांसी की सजा सुनाई। इसके अलावा 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
26 जुलाई 2008 को 21 ठिकानों पर हुए बम धमाकों में 70 मिनट के भीतर 56 की मौत हुई थी और 260 के करीब लोग घायल हुये थे। इस मामले में न्यायालय में कुल 77 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चला। 28 लोग सबूतों के अभाव में बरी हो गए। 49 को दोषी पाया गया।
बचाव पक्ष ने सजा पर मंगलवार को अपने दलीलें दी थी। सोमवार को न्यायालय में अभियोजन पक्ष ने दलीलें पेश करते हुये अभियुक्तों को अधिकतम सजा देने का अनुरोध किया था। अब अदालत ने सजा पर फैसला सुना दिया है।