डीएम के आश्वासन पर माने टंगरौलीवासी| चुनाव बहिष्कार का फैसला वापस| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, कल्जीखाल
सड़क व पानी की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर चुके टंगरौली के ग्रामीण अब मतदान को तैयार हो गये हैं। जिलाधिकारी व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने बहिष्कार का फैसला वापस ले लिया है।
टंगरौली गांव जनपद पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के अंतर्गत पटवालस्यूं पट्टी में आता है। इस गांव तक अभी सड़क नहीं पहुंच पायी है। लिहाजा, ग्रामीण गांव तक सड़क पहुंचाने की मांग करते आ रहे हैं। टंगरौली गांव के विमल कुमार पौड़ी डिग्री कालेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष हैं। विमल कुमार ने बताया कि टंगरौली गांव में पानी की समस्या भी लंबे से बनी हुयी है। उन्होंने बताया कि पेयजल योजना है लेकिन इससे ग्रामीणों के हलक तर नहीं होते हैं। नतीजतन, ग्रामीणों चढ़ाई मंे चलकर पानी लाना पड़ता है।
उक्त दोनों समस्याओं के समाधान के लिये ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों के चक्कर काट चुके हैं। हर जगह से हर बार केवल आश्वासन ही मिले हैं। नतीजतन, समस्या तस की तस है। पिछले दिनों ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय ले लिया था। इसके बाद टंगरौली के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी पौड़ी व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता के साथ वार्ता की। वार्ता में जिलाधिकारी व अधिशासी अभियंता ने भरोसा दिया कि चुनाव के बाद गांव की दोनों समस्याओं का हल कर दिया जायेगा। इसके बाद ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है। अब 14 फरबरी को ग्रामीण वोट देंगे। प्रतिनिधिमंडल में धर्मेंद्र रावत( प्रधान पति) सोकर सिंह रावत , रमेश रावत ,भगवान सिंह ,नरेंद्र चौहान, संजय नेगी , जयबंत सिंह आदि शामिल थे।