Garhwal News…शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल को किया याद| मनीष अमर रहे नारों की गूंज| जगमोहन डांगी की Report

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया। शहीदी दिवस विकास खंड कल्जीखाल अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में शहीद मनीष पटवाल अमर रहे जयकारों के नारों के साथ कार्यक्रम पूरी तरह राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत के मैदान देश भक्ति के रंग से सरोवर हो उठा। मूल रूप से ग्राम आसुई वर्तमान में सुरलगांव ननिहाल में जन्मे मनीष पटवाल के स्मृति में शहीद दिवस के रूप में गत एक दशक से क्षेत्रीय युवा संगठन समिति एवं पूर्व सैनिक संगठन की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। कार्यक्रम हर वर्ष अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में आयोजित किया जाता है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे विधायक राजकुमार पोरी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया विधायक पोरी ने अपनी सरकार उपलब्धियां गिनवाई उन्होंने कहा हमारी सरकार सैनिकों के सम्मान में प्रत्येक गांव में शहीदो की स्मृति में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के चलाया जा रहा हैं।

सरकार शहीदों के गांव में सरकारी योजनाओं को पहुंचने के लिए हर प्रयासरत हैं। समय समय पर शहीद के परिजनों को सम्मान किया जा रहा है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक संगठन पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा दूसरी बार अपनी पूरी पूर्व सैनिक जिला कार्यकारिणी के साथ शाहीद मनीष पटवाल की स्मृति में उन्हें सुमन अर्पित करने कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने सभी उपस्थित सैनिकों की ओर से शहीद के माता पिता का अभिनंदन किया उन्हें नमन किया इस अवसर विधायक द्वारा क्षेत्र में डेढ़ वर्ष में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां बनाए गए उनके द्वारा विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया साथ ही विद्यालय की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण करने का भी आश्वासन दिया गया मनीष पटवाल की स्मृति में अटल उत्कृष्ट जीएससी कांसखेत के छात्र छात्रों द्वारा एवं स्थानीय लोक गायक सुरजीत पटवाल द्वारा देशभक्ति के गीतों की परिस्थितियों दी गई देशभक्ति गीतों से उपस्थित लोग भावुक कर दिया गया

मुख्य अतिथि द्वारा शाहीद के पिताजी जगमोहन पटवाल माता शांति देवी पटवाल नानी एवं सभी परिजनों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में हर वर्ष 26 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत में शहीद दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। शहीद के पिताजी जगमोहन पटवाल ने विधायक से राजकीय इंटर कॉलेज कासंखेत का नाम मनीष पटवाल रखने की मांग की जिसका प्रस्ताव शासन में प्रस्तावित किया गया था और साथ ही उन्होंने शहीद के गांव को सड़क से जोड़ने और घड़ियाल- पाली डांगी मोटर मार्ग का नाम शहीद मनीष पटवाल के नाम से रखने की भी मांग की गई लेकिन आज तक दोनों कार्यों कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस अवसर पर अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती अंजलि नेगी, श्रीमती ऋतु बैंठियाल पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डा मोहम्मद कादिर को उत्कृष्ट कार्यों किए मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया वहीं विद्यालय परिवार द्वारा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं हमारे ग्रामीण संवाददाता जगमोहन डांगी को विद्यालय में सहयोग के लिए विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र ओढ़कर कर उनका सम्मान किया कार्यक्रम में पहली बार क्षेत्र में विधायक के साथ आई उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सीमा पोरी को भी आयोजन समिति ने सम्मानित किया अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगराण,पूर्व सैनिक संगठन पौड़ी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, संरक्षक सुरेंद्र सिंह रावत, सचिव सैब सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी राकेश रावत, कल्याण सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, ओमप्रकाश काला संजय रावत,पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी,खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि नवीन भट्ट,ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत,प्रभारी प्रधानाचार्य महावीर सिंह पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहमद कादिर,अंजली नेगी आदि ने शिरकत की।

ad12

तो वहीं कार्यक्रम संयोजक जगमोहन डांगी, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन,कोषाध्यक दिवाकर नैथानी, सचिव विकास कुमार, उपाध्यक्ष नीतू लिंगवाल, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्रशाह, ग्राम प्रधान थापाला राकेश कुमार, ग्राम प्रधान बड़कोट नवीन कुमार,,क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना रावत ग्राम प्रधान गढ़कोट प्रिया रावत ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत ग्राम प्रधान ओलणा हरिमोह प्रधान प्रतिनिधि सुनील रावत, प्रधान प्रतिनिधि देवेंदर सिंह। जनप्रतिनिधियों की मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय नैथानी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *