कल्जीखाल के घंडियाल आदि गांवों में एक हफ्ते से पेयजल आपूर्ति ठप|अजय रावत, वरिष्ठ पत्रकार
सिटी लाइव टुडे, अजय रावत, वरिष्ठ पत्रकार
जल संस्थान की पौड़ी डिवीजन के सतपुली सब डिवीजन के तहत कांसखेत स्थित अवर अभियंता द्वारा संचालित असगढ़-घंडियाल-गडकोट पेयजल योजना बीते एक सप्ताह से पूरी तरह ठप पड़ी हुई है। महज़ 3 दिन पश्चात क्षेत्र में पोलिंग पार्टियां भी पंहुच जायेंगीं, ऐसे में मतदान कर्मियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करना मुश्किल हो जाएगा।
ग्रेविटी आधारित इस योजना के कुछ पाइप सुतारगांव के निकट क्षतिग्रस्त होने के कारण आपुर्ति बाधित हो रखी है। इनकी मरम्मत हेतु बीते 4 दिन से जल संस्थान का एक पूर्णकालिक व कुछ दैनिक मानदेय वाले कर्मी रस्मअदायगी भर को साइट पर तो जा रहे हैं लेकिन आपुर्ति बहाल करना उनके वश से बाहर हो गया है। मजबूर ग्रामीण जीप टैक्सियों के जरिये पानी ढ़ो रहे हैं, क्षेत्र में जल संस्थान व प्रशासन के ख़िलाफ़ रोष बढ़ता जा रहा है, ऐसी अव्यवस्था से आज़िज़ आकर कुछ ग्रामीण मतदान के बहिष्कार तक की बात करने लगे हैं। हालांकि, इस बीच आज जल संस्थान पौड़ी के अधिशाषी अभियंता श्री रॉय ने कहा है कि क्षतिग्रत लाइन की मरम्मत के कार्य को युद्धस्तर पर पूरा कर शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।