मौसम ने ली करवट| झमाझम बारिश व बर्फबारी| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ से मैदान तक झमाझम बारिश होने से ठंड का असर तेज हो गया है। बर्फबारी की भी खबरंे हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी शुरू हो गयी है। मौसम विभाग ने तीन व चार फरवरी को कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल के जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया है।
सुबह से ही पूरे प्रदेश भर में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, तीन व चार फरवरी को कुमाऊं मंडल के जिलों में ओरेंज अलर्ट है। नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर जिले में कई स्थानों पर भारी से भारी बारिश पूर्वानुमान है।
ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली भी चमक सकती है। इसी प्रकार से गढ़वाल मंडल के जिलों में भी भारी बारिश के साथ ही 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी होने का अनुमान है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी जिले में गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने का पूर्वानुमान है।