बात फिर कालौंडांडा की,,,अनुकृति का शानदार “सियासी शाॅट”|मजबूत डैमेज कंट्रोल | जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, लैंसडोंन


कालौंडांडा की सियासी पिच पर अब सियासी एक्सरसइज बढ़ने लगी है। यह एक्सरसाइज इधर भी है तो उधर भी। चुनावी रणक्षेत्र में रणनीति को साधकर मैदान मारने की तैयारी है। महंत का सियासी मठ भेदने को मैदान मंे उतरी कालौंडांडा की बेटी अनुकृति डैमेज कंट्रोल में बीस साबित हुयी है। टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे कई अब खुलकर अनुकृति के पक्ष में उतर गये हैं। बहरहाल, अनुकृति के लिये डैमेज कंट्रोल में बीस साबित होना सुखद ही माना जायेगा। सीधे शब्दों में कहें तो इस सियासी पिच पर डैमेज कंट्रोल करने में अनुकृति ने अच्छा शाॅट खेला है।


लैंसडोन विधानसभा सीट पर इस बार सियासी महाभारत हो रहा है। सियासत के मौसम विज्ञानी कहे जाने रहे डा हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति इस सीट पर चुनाव लड़ रही है। अनुकृति का मुकाबला भाजपा के सिटिंग विधायक दिलीप महंत से है।
इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिये चुनौती है। भाजपा का कमजोर पक्ष एंटी-इनकमबैंसी फेक्टर भी है। एंटी-इनकमबैंसी को साधने के साथ ही महंत दिलीप के लिये अन्य चुनौतियां भी सामने खड़ी है।

ad12


अनुकृति के लिये सियासी हथियार एंटी-इनकमबैंसी है लेकिन अपनों को दिल से मनाने व अपना बनाने की चुनौती भी है। बहरहाल, इस मामले में अनुकृति ने अब तक बेहतर परफोरमेंस किया है। ब्लाक प्रमुख दीपक भंडारी समेत अन्य नाराजगी दूर हो गयी है और एकजुट को महंत का सियासी मठ भेदने की तैयारी हो रही है। दूसरी, महंत के साथ पूरा भगवा बिग्रेड व अच्दे रणनीतिकार जुटे हैं। अब होता क्या है यह जनता ही तय करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *