महंत के सियासी किले पर कालौंडांडा की बेटी के सियासी वार|पढ़िये पूरी खबर
संवाददाता, देहरादून
चुनावी रथ पर सवार कालौंडांडा की बेटी अनुकृति गुसांई ने महंत का सियासी किला फतह करने को कमर कस ली है। कालौंडा-लैंसडोन की बेटी सीधे जनता से सीधे जुड़ रही है। इसमें दोराय नहीं है कि लैंसडोन सीट पर उन्नीस मानी जा रही कांग्रेस अब पूरी टक्कर में आ गयी है। अनुकृति के सियासी समर में उतरने के बाद निश्चित ही महंत की टेंशन भी बढ़ गयी है। महंत का सियासी किला भेदने के लिये कालौंडांडा की बेटी अनुकृति के तरकश में कई तीर हैं। एंटीइनकमबैंसी सबसे बड़ा हथियार है जिसका कालौंडांडा की बेटी अनुकृति भरपूर इस्तेमाल करेगी।
नैनीडांडा क्षेत्र में अनुकृति को जनत से समर्थन मिल रहा है। राजनीति की पकड़ व पहुंच रखने वाले कई नेता अनुकृति के समर्थन में उतर गये हैं। जनता से सीधे संवाद व संबंध रखने वाले लोगों को एक स्वर मंे अनुकृति के समर्थन उतरना भाजपा के लिये टेंशन की गोली जैसी है।
नैनीडांडा क्षेत्र में भाजपा के मजबूत स्तंभ कहे जाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बीएल मधवाल जी ने कांग्रेस उम्मीदवार अनुकृति को अपने समर्थन देते हुए भाजपा से त्यागपत्र दे दिया। मधवाल की धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं।
बीएल मधवाल ने समर्थन देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में नैनीडांडा विकास खंड समेत पूरी विधानसभा लैंसडाउन में विकास कार्य ठप है क्षेत्र के विकास के लिए लैंसडाउन की बेटी अनुकृति गुसाईं रावत के हाथों को मजबूत करना हम सबका लक्ष्य है, आपको बता दें कि मधवाल के साथ-साथ भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ता देवेंद्र भारती व कई बीजेपी कार्यकर्ता 30से अधिक प्रधान व युवा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है।
मनोज माधवाल- जिला मीडिया प्रभारी भजपा दीनदयाल चतुर्वेदी- बीजेपी मंडल सोशल मीडिया परभारी रमन माधवाल- सामाजिक कार्यकर्ता देवा देवी – प्रधान ब्लॉक अधियक्ष महिला काँग्रेस प्रेमसिंह- प्रधान काला तल्ला, तत्रपाल सिंह- प्रधान – चोरगढ़-जयपालसिंह प्रधान- नौनियाखेत, दीनदयाल चतुर्वेदी – प्रधान – विलकोट, श्याम सिंह -प्रधान- अदवाड़ा, रविन्द्र जी – गौला मल्ला- प्रतिनिधि, प्रदीप, पूर्व प्रधान धरमपाल प्रधान मल्ला-युवा नैनीडांडा, घनानन्द प्रधान कपलट- नरेन्द्रसिंह प्रधान बाडागाड- जसपाल सिंह (प्रतिनिधि) डडवाडी
रेखा देवी पुलटण्डा प्रधान, यशपालसिंह (प्रधान प्रतिनिधि) औलेध रणबीर सिंह (प्रधान रोशी) वा अन्य बीजेपी कार्यकर्ता आदि ने आदि अनुकृति को समर्थन दिया है।