हरिद्वार| मदन ने गंगा पूजन कर किया नामांकन| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ये चुनावी मौसम है। सियासत के कई रंग हैं। इसी क्रम मेें उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर जारी है। मंगलवार को हरिद्वार विधानसभा सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नामांकन भरा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी में एकजुटता दिखाने का प्रयास किया। कौशिक के नामांकन भरे जाने पर मुख्यमंत्री धामी, स्वामी यतीश्वरानंद ,आदेश चैहान, सुरेश राठौर साथ रहे।

नामांकन भरने से पहले वह अपने समर्थकों के साथ हरकी पैड़ी पहुंचे जहां उन्होंने पूजा कर आगामी चुनाव में जीतने का आशीर्वाद लिया। मदन कौशिक पांचवीं बार हरिद्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।