गुलदार ने महिला को मार डाला| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
नैनीताल जिले में गुलदार ने एक महिला को मार डाला। जंगल से महिला का शव बरामद हुआ है। इससे क्षेत्रीय लोग डरे-सहमे हुये हैं।
जानकारी के अनुसार, बजूनिया हल्दू निवासी एक महिला जंगल में घास लेने गयी। लेकिन वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को अनिष्ट की आशंका सताने लगी। सोमवार को जंगल से नत्थू लाल का शव बरामद हुआ। साई मंदिर से एक किमी जंगल के भीतर लाश मिली।