बड़ी खबर| उत्तराखंड में 70 सीटों में से 30 सीट पर समाजवादी पार्टी ने की पहली सूची जारी|पौड़ी से ये है प्रत्याशी| पढ़िये पूरी खबर
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE
समाजपार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने अपने हस्ताक्षर युक्त उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिये 70 सीटो के सापेक्ष 30 सीटों के लिये पहली सूची जारी कर दी गयी है। जिसमे से उत्तरकाशी की पुरोला सीट से बचन सिंह गंगोत्री से विजय बहुगुणा, चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट से वीरेन्द्र कैरूनी, थराली से किशोर कुमार, कर्णप्रयाग से गजेंद्र सिंह, पौड़ी जिले की 5 सीटों में से पौड़ी सीट से राजेन्द्र प्रसाद,यमकेश्वर से विपिन बडोनी, श्रीनगर से सुभाष नेगी, लैंसडौन से संदीप नेगी, चौबट्टाखाल से जय प्रकाश टम्टा, को प्रत्याशी बनाया गया है।