पांच साल की विकास की लहर को आगे बढ़ायें| जानिये किसने व कहां कही ये बात| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, यमकेश्वर, जयमल चंद्रा

चुनाव आयोग द्वारा चुनाव घोषणा हो चुकी है 14 फरवरी को उत्तराखंड की सभी 70 विधान सभा सीटों के लिए मतदान होंगे। सभी संभावित उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहते।इसी क्रम में आज यमकेस्वर विधायक रितु खण्डूरी भूषण ने द्वारीखाल मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गूगल मीट के द्वारा वर्चुअल मीटिंग की।

उन्होंने सभी का आव्हान करते हुए कहा कि समय आ गया है सबको कमर कसकर मेहनत करने की।यह वह समय है जब हम सबको मिलकर कमल खिलाने के लिए सख्त मेहनत की आवश्यकता है। घर -घर जाकर जनता को जागरूक करना है।

भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे विकास को हरेक आम नागरिक तक पहुँचाना है।जो विकास की लहर इन पांच सालों में आयी है उस लहर को लगातार आगे बढ़ाना है।इस लहर को जनता तक ले जाने प्रत्येक कार्यकर्ता को एकमत होकर जुट जाना है।

ad12


मीटिंग का संचालन नरेश नैथानी द्वारा किया गया।मंडल अध्यक्ष अर्जुन कंडारी ने मींटिंग में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का साभार ब्यक्त किया।सभी कार्यकर्ताओं में कमल खिलाने के लिए जोश भरा।बरिष्ठ कार्यकर्ता रविन्द्र सिंह रावत,गौरव सुयाल,बीरबल रिंगोड़ी,हरीश रावत,अर्जुन सिंह रावत,सुमा देवी सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ता मीटिंग का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *