इनकम टैक्स रिटर्न भरने का समय बढ़ा| जानिये कब तक| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
यदि आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं की है तो यह खबर आपके काम की है। अभी भी आपके पास पर्याप्त समय है।
अच्छी खबर यह है कि केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 15 मार्च तक बढ़ा दी है। वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू डिपार्टमेंट की ओर से जारी नोटिफिकेशन में यह जानकारी साझा की गयी है। इसके अनुसार, कोरोनावायरस की स्थिति के कारण टैक्सपेयर्स को हो रही परेशानियों को देखते हुए तारीख को बढ़ाया गया है।
नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि इनकम टैक्स एक्ट 1961 के प्रावधानों के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्टों की ई-फाइलिंग के दौरान आ रही समस्याएं के कारण भी डेडलाइन बढ़ाई गई है। टैक्सपेयर्स अब 15 मार्च 2022 तक टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे।