चुनावी मौसम में नेतानगरी पर करंट| गिनाई उपलब्धियां| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
मौसम सर्द होता जा रहा है और सियासत है गरमाती जा रही है। चुनावी मौसम जो है तो करंट दौड़ रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संबोधित किया तथा विगत वर्षों में भाजपा सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों व उपलब्धियों उल्लेख किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था जनता के लिए स्थानीय विधायकों द्वारा की गई। इस कड़ी में रानीपुर क्षेत्र के विधायक आदेश चैाहान ने फुटबॉल ग्राउंड, जगजीतपुर में जनता के लिए सी.एम. का संदेश सुनने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की व स्वयं भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे|

लोगों से क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो तथा समस्याओं की जानकारी ली। सिटी लाइव टुडे से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया की रानीपुर क्षेत्र की सभी गलियों की सड़कों, गैस पाइपलाइन, नालियों का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा और वह स्वयं क्षेत्र के सभी कार्यों का निरीक्षण भी कर रहे हैं। अपने समर्थकों को देख विधायक जी में भी उत्साह भर गया।
पुलिस भी रही चाक-चौबंद
इतनी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगजीतपुर चैकी प्रभारी खेमेंद्र सिंह गंगवार अपनी टीम के साथ तैनात रहे। टीम में उनके साथ कांस्टेबल सत्येंद्र पाल रावत, वीरेंद्र रावत, रविंद्र तोमर, रविंद्र नगर तथा महिला पुलिस में कॉन्स्टेबल पूनम सौर्याल व रेखा भी थी