उत्तराखंड में फिर पांव पसार रहा कोविड| राहुल सिंह की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, राहुल सिंह
अपने उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। दो जनवरी-2022 को राज्य में 259 संक्रमित सामने आए हैं। नैनीताल में देहरादून को पीछे छोड़ते हुए 91 संक्रमित आए हैं।
तीन दिनों से उत्तराखंड में उत्तरोत्तर संक्रमण का स्तर बढ़ता जा रहा है। 2021 के अंतिम दिन 88 संक्रमित आए, 2022 के पहले दिन 118 और अब 2 जनवरी को यह बढ़कर 259 पहुंच गया है। पिछले छह माह से संक्रमण बहुत निचले स्तर पर पहुंच गया था। तीन दिन से गुणांक की दर से बढ़ रहे संक्रमण ने सबको चिंतित कर दिया है।