एलटी शिक्षकों की श्रेष्ठता सूची जारी|पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, देहरादून
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक पदों की श्रेठता सूची जारी की है। आयोग द्वारा अभिलेख सत्यापन के बाद अंमित सूची जारी की जाएगी। अभिलेख सत्यापन की तिथि अभी तय की जानी है।
आयोग के सचिव के हस्ताक्षरों से जारी विज्ञप्ति के अनुसार माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक एलटी हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषयों की लिखित परीक्षा 8 अगस्त 2021 को आयोजित की गई थी।
उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर अभिलेख सत्यापन हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अभिलेख सत्यापन के लिए आयोग एक कार्यक्रम तय कर रहा है। जिसकी तिथि और समय आयोग द्वार जल्दी ही तय किया जाएगा। आयोग ने यह भी कहा है कि कोई अभ्यर्थी इस परीक्षा परिणाम पर आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं तो विज्ञप्ति के जारी होने के 15 दिन के भीतर वह ऐसा कर सकते हैं।