विधायक व मंत्री के खिलाफ निकाली पोल खोल यात्रा|लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, लालढांग, अनिल शर्मा

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के लालढांग में महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री श्रुति लखेरा ने स्थानीय लोगों के साथ क्षेत्र में बदहाल स्वस्थ सेवाएं, अवेध खनन, नशे के कारोबार, किसानों की फसलों में जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान आदि समस्याओं का लेकर खुद बैल गाडी चलाकर अनोखा प्रदर्शन किया , श्रुति लखेरा ने बताया जब से हरिद्वार ग्रामीण में भाजपा का विधायक बना है तब से हमारी भोली भाली जनता को इस विधायक मत्री ने ठगने का काम किया है

लालढांग क्षेत्र में किसान जंगली जानवरों से परेशान है उनकी रोकधाम के लिए कोई उचित प्रबंध वन विभाग या स्थानीय विधायक ने नहीं किया है जिस से स्थानीय किसान काफी आक्रोशित है साथ ही लालढांग मे सबसे ज्यादा अवेध खनन किया जा रहा है जिसे बाहर से आए हुए लोग कर रहे हैं स्थानीय लोग दो वक़्त की रोटी से भी मजबूर हैं वहीं हाल क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का है 10 साल से विधायक हैं लेकिन आजतक क्षेत्र में एक भी हॉस्पिटल नहीं है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है अगर किसी की तबीयत आदि खराब हो जाए तो उसे 35 किलोमीटर हरिद्वार जाना पड़ता है ,


कांग्रेस नेत्री श्रुति लखेरा ने बताया ऐसी तमाम समस्याएं हमारे क्षेत्र की है जिन्हें लेकर आज ये पोल खोल यात्रा निकाली है
इस अवसर पर अकरम गुर्जर, रिजवान अली, पंकज सैनी, मेहताब, पंडित कार्तिक, जसविंदर, शशि, अंजलि, बाला, आरिफ, दानिश, नाजिम, पुनीत,मनीष, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लॉग मौजूद रहे

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *