चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को फिर मिला एसीपी देने का भरोसा| पढ़िये पूरी खबर
CITY LIVE TODAY, MEDIA HOUSE
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं जनपद शाखा हरिद्वार के जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ने मुख्य कोषधिकारी हरिद्वार से कर्मचारियों की ए सी पी को लेकर सौहाद्रपूर्ण वातावरण में वार्ता की नेताओं ने अनुरोध किया कि कर्मचारियों की ए सी पी लगा दी जाए
मुख्य कोषधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई कि निर्वाचन के कारण मेरे द्वारा यह पूर्ण रूप से देखने के कारण अभी तक हस्ताक्षर नही हुए हैं और आप लोगों समाचार पत्रों में निकाल दिया है उनको बताया गया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को आंदोलन का पत्र दिया गया था और आपको उसकीप्रतिलिपि थी कर्मचारियों में निर्वाचन के बाद ए सी पी लगने की बात को लेकर निराशा हो गई थी
मुख्य कोषधिकारी द्वारा जल्द ही ए सी पी लगाने की सहमति दे दी गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा किसी भी कर्मचारी के कार्यों को लंबित नही किया जाता है खास कर चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का कार्य मेने आज तक नही रोका है, संघ मुख्य कोषधिकारी हरिद्वार और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आभार व्यक्त करता है और धन्यवाद करता है जैसे ही ए सी पी पर हस्ताक्षर हो जाते हैं तो संघ द्वारा दोनों अधिकारियों का संघ द्वारा सम्मान किया जायेगा प्रतिनिधि मंडल में शिवनारायण सिंह, राजेन्द्र तेश्वर, राकेश भँवर, दीपक धवन, कमल, महेश कुमार, कामेंद्र सिंह, संजय, इत्यादि ने दोनों अधिकारियों का आभार व्यक्त किया