उत्तराखंड के गाँधी स्वर्गीय इन्द्र मणि बडोनी का जन्म दिवस संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया। जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-द्वारीखाल-जयमल चंद्रा
राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल मे उत्तराखंड के महान विभूति इंद्रमणि बडोनी का जन्म दिवस संस्कृति दिवस के रूप मे धूमधाम से मनाया गया।
रा.इ.का.द्वारीखाल मे सबसे पहले खंड शिक्षा अधिकारी, दिनेश सिंह रावत तथा अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष कमल उनियाल ने उनके चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश सिंह रावत ने कहा श्री बडोनी उत्तराखंड आंदोलन के प्रथम प्रेणता थे। उनहोने 30 दिन तक उपवास करके आंदोलन की अलख जगायी।
प्रधानाचार्य रमाकांत डबराल ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला और कहा बडोनी जी राजनीति तथा सामाजिक जीवन के मर्मज्ञ विद्वान थे। उन्होंने बच्चो की शिक्षा के लिए कई विद्यालय खोले। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने अनुपम सांस्कृतिक छटा बिखेरी जिससे अध्यापक अभिभावको ने बाल प्रतिभाओ के सुन्दर अभिनय पर जमकर ताली वजायी। इस मौके पर विनोद भारद्वाज, रेखा ध्यानी, विक्रम राणा प्रीतम पंवार, राजमोहन नेगी सहित कई लोग उपस्थित थे।