संस्कार आधारित शिक्षा सम्पूर्ण शिक्षा|योगी रजनीश
सिटी लाइव टुडे ब्यूरो समाचार,हरिद्वार
शहर के पमध्य हरिद्वार स्थित संस्कृति विद्यालय में वार्षिकोत्सव कोविड मानक प्रचलन के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही है। द्वितिय दिवस मे मुख्य अतिथि योग विशेषज्ञ आचार्य योगी रजनीश व विद्यालय प्रधानाचार्य श्वेता दीवान ने भगवान गणेश व भगवान नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
अपने संबोधन मे आचार्य योगी रजनीश ने अभिभावको से बच्चों के लालन पालन व उचित परवरिश के सम्बंध में जानकारी साझा की।
उन्होने कहा की वर्तमान समय में संस्कार व मूल्य आधारित शिक्षा की नितांत अवश्यक्ता है। कहा की कोविड संक्रमण काल मे ऑनलाइन शिक्षा ने जहा पढ़ाई की निरंतरता बरकरार राखी वही बच्चे खेल कूद व स्कूल के खुले वातावरण से दूर रहने के कारण उनके व्यक्तित्व विकास भी प्रभावित हुआ है। विद्यालय प्रधानाचार्य श्वेता आर दीवान ने स्कूल की वार्षिक गतीविधियो पर प्रकाश डालते हुए बच्चो के मानसिक,शारीरिक व व्यवहारिक विकास पर बल दिया।
इस अवसर पर फैन्सी वेषभूषा प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्रसिद्धी सँगर ने प्राप्त किया।द्वितीया स्थान अभिश्रि व तृतिया स्थान शाम्भवी कुक्रेजा ने प्राप्त किया। नन्दिनी उप्रेती को विशेष पुरुस्कार दिया गया। इया अवसर पर विधालय की शिक्षिकाओं सौनू, रन,किरण,कामिनी,शैफाली व हेमा,गोकुल आदी शामिल रहे।