100 कीर्तन मंडलियों को मिला कीर्तन का सामान और नारी शक्ति को किया सम्मानित| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-जयमल चंद्रा

यमकेश्वर में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यमकेश्वर विधयाक ऋतु भूषण खण्डूड़ी द्वारा यंमकेश्वर विकास खण्ड के 86 ग्राम सभाओं की 100 कीर्तन मण्डलियों को ढोलक, चिमटा, दरी, ढपली, मंजीरा, सहित कीर्तन का सामान सभी कीर्तन मण्डलियों को यंमकेश्वर विधायक के द्वारा सौंपा गया। इसके साथ ही अटल अवार्ड सुशासन दिवस के विजेता ब्लॉक प्रमुख यंमकेश्वर आशा भट्ट, रेणु उनियाल ,श्रीमती अमृत वर्षा को सम्मानित किया।

इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलावो का स्वाभिमान बढ़ा महिलावो के सम्मान के लिए मोदी सरकार ने अनेको कार्य किए आज पिछले 5 सालों में उत्तराखण्ड के हर छेत्र में कार्य हुआ, सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य ,रोजगार में अनेको कार्य हुए। जहाँ पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत चुनाव लड़ने का अधिकार भाजपा की सरकार ने ही दिया,आज डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में आल वेदर रोड, स्वच्छता मिशन के तहत घर-घर शौचालय स्वास्थ्य के लिए उत्तराखंड में अटल आयुष्मण योजना, मुद्रा लोन, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना सहित तमाम योजनाए आज प्रदेश में चल रहे है,


शहीदों को सम्मान अटल बिहारी सरकार से लेकर मोदी सरकार मे शहीदों का सम्मान हो रहा है वन रेंक वन पेंशन भी मोदी सरकार की देन है,भारतीय सेना को आधुनिकरण बनाने का कार्य ,सैनिकों की हर जरूरतो का ध्यान मोदी सरकार में मिला, महिलावो को सम्मान मोदी सरकार और धामी सरकार में मिल रहा है, शौचालय देकर मोदी जी ने महिलावो को सम्मान दिया और आज महिलाएं अभिमान के साथ जी रही है,उज्जवला योजना से धुंए से आजादी महिलाओ को दिलाई, जन धन योजना के माध्य्म से आज गरीब के खाते में सीधे सरकार के द्वारा मदद पहुँच रही है, आज अटल आयुष्मान योजना से हर परिवार को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है, जिससे हर साल 5 लाख प्रति परिवार इलाज के लिए मिल रहा है,महालष्मी योजना ,घसियारी योजना ग्रामीण महिलाओ के लिए घास की ब्यवस्था, आज जल जीवन परियोजना के तहत हर गांव में पानी की सुविधा मिल रही है


कोरोना काल मे सेवा ही संगठन के तहत भाजपा कार्यकर्ता ने हर गांव में मास्क, सेनिटाइजर, दवाईयां, राशन घर घर पहुचाये,
आज मोदी जी के नेतृव में हमारे वैज्ञानिक ने कोरोना वैक्सीन 6 महीने के अंदर बना दी ओर आज उत्तराखण्ड में हर नागरिक को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। वही यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल में ऑक्सीजन प्लांट लगया गया ,आज हर हॉस्पिटल में ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर उपलब्ध है,हॉस्पिटल में डॉक्टर्स, दवाइयां ,ब्लड ,टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। यंमकेश्वर विधायक ने कोरोना काल में आशा

ad12

कार्यकर्तओं,प्रधान, छेत्र पंचायत, जिला पंचायत और सामाजिक संगठनों के बेहतरीन कार्य करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
ऋतु खण्डूड़ी ने कहा कि यंमकेश्वर विधानसभा में मेरे कार्यकाल में 390 किलोमीटर से अधिक की सड़कों का निर्माण हुआ, पयेजल योजना से गांव में पानी पहुचाया ,सोलर योजना के तहत गांव गांव जगमगा रहे हैं। आज समूहों के माध्य्म से महिलावो को सशक्त बनाया जा रहा है।
इस अवसर पर नेहा जोशी ने कहा कि आज देश मे एक बदलाव आ गया है धारा 370 हटाया गया,रामन्दिर आज मोदी सरकार मे बन रहा है। आज सामाज के अंतिम ब्यक्ति के लिए मोदी सरकार कार्य कर रही है। आज प्रदेश में धामी सरकार जनता के लिए कार्य कर रही है, ओर आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा यंमकेश्वर सहित रिकॉर्ड तोड़ वोटो से जीतेगी ओर 60 सीटो से अधिक सीटो पे जीत दर्ज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *