एसीपी को लेकर 72 घंटे का अल्टीमेटम| होगा आंदोलन|विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE
चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद शाखा हरिद्वार ने चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की ए सी पी को लेकर मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार के ए सी पी को मना करने के बाद मोर्चा खोल दिया है जिसका पत्र उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार और जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य कोषाधिकारी को दिया है कर्मचारियों में बहुत ज्यादा आक्रोश व्याप्त है जो आंदोलन का रूप ले सकता है।
जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह जिला मंत्री राकेश भँवर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन ने कहा कि जिले के कर्मचारियों की ए सी पी लगनी थी जिसको मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा मुख्य कोषाधिकारी हरिद्वार के यहां वेतन समिति के सदस्य के हस्ताक्षर हेतु भेजा गया था किंतु उनके द्वारा तृतीय ए सी पी के आदेशों पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया गया जिसके कारण कर्मचारियों में हताशा और निराशा का माहौल है कर्मचारियों में आक्रोश को देखते हुए संघ द्वारा तीन दिवस का समय देते हुए मुख्य कोषधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा कर दी है काली फीती, घेराव, धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मुख्य कोषधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी का होगा
वहीं दूसरी और प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय के खराब स्वास्थ्य होने के कारण चिकित्सा अवकाश पर चले गए हैं जिससे कर्मियों का वेतन नही मिलने के आसार हैं जिसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिलाधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है
अगर72 घंटे में कर्मचारियों की ए सी पी नही लगाई गई तो जो भी आंदोलन किया जाएगा उसका संघ जिम्मेदार नही होगा