सपनों की उड़ान में दिखा “हकीकत ” में हुनर| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट, पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
द्वारीखाल समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत सुराड़ी संकुल के चेलुसैंण में सपनांे की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीआरसी श्रीमती बीना बहुगुणा व पूर्व माध्यामिक विद्यालय पाली के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह राणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता में संकुल के प्राथमिक विद्यालयों व पूर्व माध्यामिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
प्राथमिक विद्यालय प्रतियोगिता में निबंध प्रतियोगिता में सूरज (सुराड़ी) ने प्रथम जान्हवी(बमोली) ने दूसरा व अर्चना(दश्मेरी) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कला प्रतियोगिता में अर्नव(बमोली) ने प्रथम साहिल(बमोली) द्वितीय व खुशी(सुराड़ी) ने तृतीय स्थान ,कविता प्रतियोगिता में आयूष चन्द्रा(बमोली) प्रथम,प्रियांशी(सुराड़ी) द्वितीय, व ज्योति(दशमेरी)तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।
अंग्रेजी में आयूष चन्द्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित में सूरज(सुराड़ी) प्रथम,आयूष चन्द्रा(बमोली) द्वतीय व अर्चना त्रितीय स्थान पर रही।
पूर्व माध्यामिक स्तर में निबंध प्रतियोगिता में आरुषि नेगी(बमोली) प्रथम,समृद्धि रावत(बमोली) द्वितीय व स्वाति रावत(पाली) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कला में आयूष रावत(बमोली) प्रथम,शीतल(पाली) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कविता में कशिश(बमोली) प्रथम, प्रिया दूसरे नंबर पर रही।
सामान्य ज्ञान में स्वाति (पाली) प्रथम व आयूष रावत (बमोली) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सी आर सी बीना बहुगुणा, भूपेंद्र सिंह राणा,मंजू जैकब,रघुबीर सिंह राणा,एस एम सी अध्यक्ष जयमल चन्द्रा,ममता रावत,कमल सिंह आदि अध्यापक व अभिभावक मौजूद थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ।