दुखद|नहीं रहे देश के पहले CDS बिपिन रावत|पढ़िये पूरी खबर
CITYLIVE TODAY, MEDIA HOUSE
helicopter crash : में सीडीएस बिपिन रावत का निधन होने की खबर सामने आई है। हेलीकॉप्टर में वह, उनकी पत्नी समेत 14 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुनूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत देश के तमाम नेताओं ने देश के पहले CDS की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है।
बुधवार को वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हेलीकॉप्टर में देश के पहले CDS बिपिन रावत पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थे। वह एक कार्यक्रम के सिलसिले में ऊटी के वेलिंग्टन आर्मी कॉलेज जा रहे थे। इसबीच कुन्नूर के जंगल में हादसा हो गया। हेलीकॉप्टर में आग लग गई, जिसके चलते क्रैश में सभी लोग मारे गए।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि तमिलनाडु में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सशस्त्र सेना के जवानों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ, उनका असामयिक निधन हमारे सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।