ठंड की चपेट में उत्तराखंड| जानियेगा हाल-ए-मौसम| नेहा सक्सैना की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, नेहा सक्सैना
मौसम का मिजाज बदला हुआ है। समूचा उत्तराखंड ठंड की चपेट में आ गया है। यहां पहाड़ से लेकर मैदान के कई जिलों में रिमझिम बूंदाबांदी का सिलसिला चल रहा है। ऊंची चोटियां बर्फ की चादरों से ढकनी शुरू हो गई हैं। चारधाम सहित कुमाऊं के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक-रुक कर बर्फबारी का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार छह दिसंबर तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
उत्तराखंड में गुरुवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत पिथौरागढ़ व बागेश्वर में चोटियों पर हिमपात के दौर हो चुके हैं। बागेश्वर में पिंडारी और पिथौरागढ़ में नंदादेवी, हंसलिंग, राजरंभा व पंचाचूली की चोटियों पर हिमपात हुआ। नैनीताल के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बर्फ गिरी, जबकि निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई। देहरादून, मसूरी और ऋषिकेश में दिनभर बादल छाए रहने के बाद पिछली शाम से हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे यहां ठंड में इजाफा हो गया है।