डोनर अनफिट लैब टेक्नीशियन अकलीम अंसारी ने दिया रक्त| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अंकित देवभूमि चिकित्सालय रानीपुर की प्लेटलेट्स कम होने के कारण अपना डोनर लेकर एसडीपी कराने आये किन्तु डोनर अनफिट होने के कारण उनको परेशानी और रोगी की जान बचाने के लिए रक्तकोष जिला चिकित्सालय हरिद्वार के लेब टेक्नीशियन अकलीम अंसारी ने अपने ग्रुप ए बी पोसिटिव की एस डी पी ऑन ड्यूटी करने को तैयार हो गए जिनकी एस डी पी रक्तकोष प्रभारी डॉ रविंद्र चैाहान, वरिष्ठ लेब टेक्नीशियन महावीर चैहान और दिनेश लखेडा के सानिध्य में की गई।
प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता एवं रक्तकोष प्रभारी रविन्द्र चैाहान ने कहा कि अकलीम अंसारी द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है इस तरह कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रक्त न होने की दशा में अपना रक्त देकर रोगियों की जिंदगी बचाने का कार्य रक्तकोष द्वारा किया गया है अब तक केंसर और डेंगू के रोगियों हेतु 30 एस डी पी करायी जा चुकी है जबकि स्टाफ की कमी है तब भी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति समर्पित होते हुए कार्य कर रहे हैं। एफरेशिस के दौरान ड्यूटी पर डॉ रविन्द्र चैहान, महावीर चैहान रजनी चैधरी, नवीन बिंजोला, मनोज चमोली, रैना नैयर, दिनेश लखेडा इत्यादि ने अकलीम अंसारी द्वारा किये गए कार्य की सराहना की।