19 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित| आइसोेलेशन में भेजा| राहुल सिंह की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, राहुल सिंह
ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में देहरादून समेत पर्वतीय जिलों से आए 400 सुरक्षा कर्मियों की जांच की गई, जिसमें से 19 कोरोना पाजिटिव पाए गए। इससे पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा है। सभी पुलिसकर्मियों को वापस जो जहां से आया है, वहीं भेज दिया गया है। जो निगेटिव आए हैं, समेत सभी को अगले 14 दिन तक होम आइसोलेशन भेज दिया गया है।
पाजिटिव पाए गए सात कर्मियों की आरटीपीसीआर और 12 की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस प्रशासन के लिए यह एक चैकाने वाली खबर है। संक्रमितों में चमोली दो, रुद्रप्रयाग दो, देहरादून दो और पौड़ी का एक पुलिसकर्मी शामिल है। संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित जा रहा है। उत्तराखंड में अचानक कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने लगा है।