भवन को लेकर नोटिस आया है तो मूड खराब मत कीजिये| मैं हूं ना| CALL- 9058169542 & 9756498110

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


मोटी रकम खर्च करके आलीशान मकान बनाया और पहुंच गया नोटिस। जाहिर है कि मूड खराब भी होगा और टेंशन अलग से। लेकिन ना तो मूड खराब कीजिये और ना ही टेंशन लीजिये। सारी प्रोब्लम का समाधान करने का इंतजाम है। आपको आर्केटेक्ट के पास जाने की जरूरत है। एफएम त्यागी त्यागी एसोसिएट्स के एमडी व आर्केटेक्ट मोहसिन त्यागी आपकी उक्त समस्या का समाधान कर सकते हैं। वे इसमें माहिर भी माने जाते हैं। आर्केटेक्ट मोहसिन त्यागी कम फीस में ही आपकी समस्या का समाधान करते हैं। उनका यह भी दावा है कि हरिद्वार में सबसे कम फीस लेकर नोटिस की टेंशन समाप्त करने वाले वे पहले आर्केटेक्ट हैं।

ad12

मोहसिन त्यागी-आर्केटेक्ट व इंजीनियर -9058169542 and 9756498110


दरअसल, नक्शा पास किये बिना भवन निर्माण करना नोटिस आने की वजह है। एचआरडीए के मानकों के अनुरूप आपका भवन नहीं बना है तो भी आपको नोटिस आता है। मोहसिन त्यागी बताते हैं कि हरिद्वार के कई इलाके ऐसे हैं जो पहले नगर निगम व नगर पालिका के दायरे में नहीं थे। अब नगर पालिकों के अस्तित्व में आने के बाद इन जगहों पर बने भवनों को लेकर नोटिस आने की संभावना बराबर बनी है।
अगर आपको भवन निर्माण को लेकर कोई नोटिस आया है तो आपको चिंतित होने की जरूरत है। किसी योग्य आर्केटेक्ट से तुरंत मिलिये।
आर्केटेक्ट मोहसिन त्यागी इस मामले में माहिर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *