प्रधान जी को मिलेगी दस हजार की प्रोत्साहन राशि| नेहा सक्सैना की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, नेहा सक्सैना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम प्रधानों को 10-10 हजार प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। कोरोना काल में किए गए बेहतरीन कार्य के लिए सम्मान स्वरूप राज्य सरकार ने प्रधानों को प्रोत्सहन राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानों ने कोरोनाकाल में बेहतर काम किया है। इसके लिए प्रधान संगठन ने बार-बार अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों को उनका वाजिब प्रोत्साहन मिलना चाहिए। प्रदेश के लगभग 8 हजार से अधिक ग्राम प्रधानों को यह मिलेगा लाभ मिलेगा।