खायी में गिरा वाहन| तीन की मौत| तीन घायल| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग अल्मोड़ा मार्ग पर एक वाहन खाई में जा गिरा। इसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी। जबकि तीन घायल हो गये हैं। घायलों को उपचारार्थ अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में गिर गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने शवों के साथ घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया।