LOAN लेना चाहते हैं तो सबसे पहले ये करें | जानिये क्या | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
यदि कि आप किसी भी प्रकार का LOAN लेना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिये बहुत महत्वपूर्ण है। लोन लेने की एक खास प्रक्रिया है जिसमें वित्त्तीय पहलुओं के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी होमवर्क होेता है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आपको लोन मिल पाता है।
expert of loan affairs sunil kumar बताते हैं कि विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थानों की ओर से कई प्रकार के लोन दिये जाते हैं। होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन वगैरह-वगैरह। सुनील आगे बताते हैं कि आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बाद लोन की प्रक्रिया होती है। लोन प्रक्रिया के बहुत सारे पहलू हैं। इस खबर में यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन सी प्राथमिक डाक्यूमेंट हैं जो लोन लेने के बाद सबसे पहले आपको तैयार करने हैं। खबर के साथ संलग्न चार्ट में इसका विवरण दिया गया है।