स्थानीय निवासियों को मिले टोल शुल्क में पूरी छूट| नहीं तो होगा जन-आंदोलन| डा राणा| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हरिद्वार के वरिष्ठ समाजसेवी डा. महेंद्र राणा ने उत्तराखण्ड सरकार से मांग की है कि उत्तराखण्ड के राष्ट्रीय राजमार्गों पर लगाए गये टोल प्लाज़ा में उस जनपद के निवासियों को टोल टैक्स में पूरी छूट दी जानी चाहिए । जनता वैसे ही बेलगाम बड़ती महंगाई से परेशान है ऐसे में अपने ही ज़िले में लगे टोल प्लाज़ा के रोज़ाना टैक्स से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ रही है ।
सरकार को कम से कम इतनी संवेदनशीलता तो दिखानी चाहिए कि जो वाहन टोल प्लाज़ा वाले जनपद में ही पंजीकृत हैं उन्हें टोल कर से मुक्त रखा जाय । अभी वर्तमान में टोल प्लाज़ा संचालक स्थानीय जनता के भारी विरोध के बाबजूद टोल का मासिक शुल्क वसूल रहे हैं जो कि सरासर ग़लत एवं असंवेदनशील है । डा. महेन्द्र राणा ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यह स्थानीय निवासियों के साथ अन्याय है और अगर सरकार ने स्थानीय लोगों से वसूले जाने वाले मासिक टोल प्लाज़ा शुल्क को नही हटाया तो उन्हें एक बड़े जन आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।