SDMIT में दीया मेकिंग प्रतियोगिता| नेहा सक्सैना की रिपोर्ट

Share this news

CITY LIVE TODAY. NEHA SAXENA

स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमंेट एण्ड टैक्नोलॉजी में छात्र-छात्राओं ने रंग बिरंगी रंगोली बनाकर एवं दीयां मेंकिंग कर प्रतियोंगिता में भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर डॉ0 जयलक्ष्मी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार गोतम ने दीपवली के अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं संस्थान के अध्यापकों को बधाई दी।


संस्थान के विद्यार्थियों में दीपीका, किरन, श्रेया, नाजिया, प्रियांशु, खुशी, साक्षी, जैनब, अंजली, दीक्षा, गायत्री, रितिका, आदित्य, हिमांशु, हर्ष, कुलदीप, अर्जित, अभिषेक, अंकित, शिवम चौहान, यश, मेहक अग्रवाल, आर्यन चौहान, अमन सैनी, जूनैद मलिक, उज्जवल, देव कुमार, क्रिशांक, कुलश्रेष्ठ, दिव्यांशु, राघव, राव आजाद आदि ने रंगोली एवं दीया मेंकिग में भाग लिया।

ad12


इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य गोतम जी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों ने बहुत अच्छी रंगोली एवं दीया की सजावट की है इसमें किसी को भी प्रथम या द्वितीय का चयन करना कठिन है अतः संस्थान की तरफ से सभी को मुमेंटो एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया एंव उनका हौंसला अवजाही किया। इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यपकों में डॉ0 राहुल कुमार, पूजा विश्वकर्मा, वीरेन्द्र राय, दीप्ती चौहान, अनुराग गुप्ता, गौरव, उमेश कुमार, आशिष कुमार, देवेन्द्र रावत, अभिलाषा, प्रज्ञा शर्मा, वर्षा रानी, अंजुम सिद्दकी आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *