महंगा हुआ यूपी से उत्तराखंड का सफर | जानिये कितना बढ़ा किराया | राहुल सिंह की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, राहुल सिंह
पड़ोसी राज्य यूपी से उत्तराखंड का सफर महंगा हो गया है। रोडवेज की बसों का किराया बढ़ा दिया गया है। असल में उत्तराखंड आने वाली यूपी रोडवेज की बसों को अब चार से छह गुना मोटर व्हीकल टैक्स चुकाना पड़ेगा जिसके कारण किराया बढ़ा दिया जाएगा। मंगलवार को धामी कैबिनेट ने रोडवेज और दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाली बसों का टैक्स यूपी के समान कर दिया। ऐसा करने से राज्य का सालाना राजस्व में कम से कम 40 करोड़ रुपये तक बढ़ोत्तरी होगी।
दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को भी 400 और 600 रुपये के हिसाब से उत्तराखंड को टैक्स चुकाना पड़ेगा जबकि अब तक रोडवेज परिवहन विभाग को 85 और 106 रुपये के हिसाब से टैक्स देता था।