बच्चों ने दिखाया हुनर और पाया पुरस्कार | लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा लालढांग


विभिन्न प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने उम्दा प्रदर्शन कर हुनर दिखाया। इन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सो, बच्चे भी गदगद हो गये।


राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांडा टीरा हरिद्वार में छात्र- छात्राओं को राजाजी टाइगर रिजर्व की बेरी बाड़ा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह रावत एवं उनकी टीम के द्वारा पुरस्कृत किया गया सनद रहे 5 अक्टूबर को विद्यालय में वन्य प्राणी सप्ताह के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, उत्तराखंड वन विभाग प्रकृति,वन एवं वन्य जीव प्राणियों के प्रति संरक्षण के लिए जागरूकता हेतु वन्य प्राणी जीव सप्ताह के अवसर पर 7 दिन से जागरूकता अभियान चला रहा है,

दो दिन पूर्व छात्र छात्राओं ने सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि क्रियाकलापो में प्रतिभाग किया था आज इसी उपलक्ष में छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु बैग,वाटर बोटल, टी-शर्ट,कैप आदि पुरस्कार वितरित किए गए। पुरुष्कार वितरण कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य जयकरण यादव,डॉक्टर नवीन कुमार सैनी, श्रीमती सुषमा थपलियाल, श्रीमती जयंती रावत, मेदनी धर तिवारी, श्रीमती आकांक्षा मल्होत्रा एवं हिमांशु मल्होत्रा आदि ने पूर्ण सहयोग किया।

ad12


वन विभाग से मदन सिंह रावत वन क्षेत्राधिकारी, विनोद चन्द्र, आशीष रावत, वन आरक्षी व अनिल कुमार, बेरी बाड़ा रेंज, राजा जी टाइगर रिजर्व द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जममतं टोंगिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांडा TEERA , राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाला TEERA , राजकीय प्राथमिक विद्यालय हजारा ग्रंट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा TEERA , राजकीय कन्या जूनियर हाई स्कूल औरंगाबाद, गुरु नानक इंटर कॉलेज डालू वाला में भी किया गया। जिसमें सेकड़ो छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *