कुरीतियों पर चोट करती कन्यादान गढ़वाली फिल्म | जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा
कोटद्वार। उत्तराखंड फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी गढवाली फिल्म कन्यादान रिलीज हो गयी है। कोटद्वार में केप्राईड मॉल के पिक्चर हॉल में रोजाना एक शो दिखाया जायेगा।
गढवाली फिल्म के निर्माता निर्देशक देबू रावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गढवाली फिल्म कन्यादान एक विशुद्ध गढवाली फिल्म है, कन्यादान फिल्म में उत्तराखंड के समाज में व्याप्त दलित जातिवाद पर आधारित कहानी को पर्दे पर उतार कर समाज की कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि कहानी में एक लोहार दम्पति एक सर्वण परिवार के नवजात बच्ची को पाल पोषकर बडा करते है, तथा बडी होने पर उसके विवाह की समस्या जन्म लेती है, इसी समस्या के हल के तानेबाने पर फिल्म का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के खूबसूरत पर्यटक स्थलों त्रियुगी नारायण, सोनप्रयाग, अगस्तमुनि, चोपता एवं दूहरादून के मालदेवता जैसे रमणीक स्थानों पर की गयी है। फिल्म के सभी कलाकार उत्तराखंड से ही है, जिसमें मुख्य भूमिका में गौरव गैरोला, शालिनी शाह, रमेश रावत, गीता उनियाल, रीता भंडारी, मदन डुकलान, रणवीर चौहान शामिल है। इस मौके पर शिवनारायण सिंह, प्रदीप नैथानी मौजूद थे।