सुरक्षा गार्ड बनने का सुनहरा मौका | लग रहा भर्ती मेला | जानिये कब और कहां | नेहा सक्सैना की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, नेहा सक्सैना की रिपोर्ट
सुरक्षा गार्ड की नौकरी करना चाहते हो तो सुनहरा मौका मिल रहा है। उत्तराखंड के चमोली जनपद में 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सुरक्षा गार्ड भर्ती मेले का आयोजन हो रहा है। चमोली जनपद के सभी विकासखंडों अलग-अलग दिन यह भर्ती मेला लगेगा।
एसआईएस इंडिया लिमिटेड, देहरादून एवं भारती दक्षता परिषद नई दिल्ली के सहयोग से 11 से 14 अक्टूबर तक जनपद चमोली के सभी विकासखंडों में सुरक्षा गार्ड की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। विकासखंड जोशीमठ व दशोली में 11 अक्टूबर, घाट व पोखरी में 12 अक्टूबर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण में 13 अक्टूबर तथा नारायणबगड, थराली व देवाल में 14 अक्टूबर 2021 को भर्ती मेला आयोजित किया जाएगा।
सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 10वीं पास, आयु सीमा 21 से 37 वर्ष, ऊॅचाई 168-170 तथा वजन न्यूनतम 56 किग्रा होना आवश्यक है। अभ्यर्थियों को समस्त दस्तावेजों व आधारकार्ड की फोटोकापी के साथ भर्ती स्थल पर आना होगा। जो अभ्यर्थी चयनित होगें उनसे रुपये 350 पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 11500 से 14000 रूपये मासिक मानदेय के साथ पीएफ, ग्रेज्युटी, बोनस, ईएसआई व रहने की सुविधा दी जाएगी।