प्रदूषण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडें, विकास श्रीवास्तव

हरिद्वार जनपद में कार्यरत औद्योगिक संगठन रूडकी स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रुड़की, सिडकुल इंटरप्रूनेर वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा), एवं बहादराबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने आज प्रदूषण विभाग के अधिकारियों सुभाष सिंह पंवार, रीजनल ऑफिसर और डॉ अजीत सिंह के साथ प्रदूषण विभाग द्वारा प्रस्तावित नए शुल्क के संबंध में रुड़की में बैठक कर विस्तार से चर्चा की और लागू किए जाने वाले प्रस्ताव पर एमएसएमई उद्योगों से संबंधित अपने सुझाव प्रस्तुत किए।


विभाग जानकारी दी गई कि लगभग 35 रीसाइक्लिंग उद्योग जिला हरिद्वार में रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जिनको अपना वेस्ट कचरा बेचते हैं जिसमें प्लास्टिक, गत्ता इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के आइटम शामिल है l जिनकी जानकारी संस्थाओं द्वारा अपने सदस्यों को प्रदान की जाएगी जो कि विभाग द्वारा जल्दी हमें प्राप्त हो जाएगी l उद्योगों में वाइट कैटेगरी के उद्योगों को ₹1000 में प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं एवं यदि कोई उद्योग अपनी कैटेगरी में परिवर्तन करता है अथवा नया उद्योग लेता है उसके संबंध में CAF ID लेकर तुरंत ही 15 days मैं NOC प्रदान की जा रही है l संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं l

ad12

इस बैठक में सिडबी के अधिकारीयो ने भी भाग लिया और सिडबी की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई। एमएसएमई उद्योगों के विस्तार हेतु भी सुझाव दिए गए l आईएसडी की 2017 scheme सब्सिडी सभी MSME उद्योगों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके इसके संबंध में भी चर्चा की गई l अपने उद्योगों को विस्तार हेतु हथवा नवीन उद्योग हेतु इस सब्सिडी में अप्रेजल लेटर के साथ तुरंत अप्लाई करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *